यह खबरें पढ़ कर भारत के बारे में क्या कल्पना की जानी चाहिए ? जिस देश को सतत विकास की जरुरत है वह की ताज़ा-तरीन खबरें यही बताती है की भारत माँ के छोटे-छोटे टुकड़े होने वाले है।
मजाक नहीं है यह और न ही इसको हल्के में लेने का दुसाहस कीजियेगा अमीर-गरीब, बड़ा-छोटा, हिंदी-मराठी, उत्तर भारतीय-दक्षिण भारतीय और साक्षर-निरक्षर में देश बंट चुका है बस इंतजार उस पल का है जब भारत माँ खुद कहे की इससे तो मैं भारत माँ ही नहीं होती और न ये कपूत मुझको हर बार की तरह तार-तार करते...............माँ तेरे बेटे अब कपूत हो गए है उनको प्यार पैसे से है या अपने स्वार्थ से
1.) बाटला हाउस मुठभेड़ पर सवाल उठाकर चौतरफा हमला झेल रहे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह गुरुवार को अपने बयान से पलट गए। उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह कोई जांच एजेंसी नहीं है, जो बाटला हाउस मुठभेड़ को सही या गलत बताएं। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं इस मामले की जांच नहीं कर रहा हूं। सही-गलत का फैसला मैं नहीं कर सकता क्योंकि मैं कोई जांच एजेंसी नहीं हूं।
2). शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री पर राहुल गांधी के मुंबई विरोधी बयान का विरोध नहीं करने के लिए जमकर हमला बोला...
3). सत्यम घोटाला मामले के प्रमुख आरोपी बी रामलिंग राजू और नौ अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में सुनवाई 17 फरवरी को होग...
4). महाराष्ट्र भारतीयों का या मराठियों का, इस विवाद में अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि भी कूद पड़े हैं...
1 टिप्पणी:
google check rank seo optimazation backlink service high pr backlinks
एक टिप्पणी भेजें