शनिवार, 6 मार्च 2010

शर्म करो......शर्म करो......

"नरेंद्र मोदी के थे स्वामी नित्यानंद से संबंध" इस खुलासे के बाद प्रदेश बीजेपी को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। -खबर समाचार पत्रों से चैनलों से

यह खबर लगभग सभी अख़बार में बड़े ही जोर शोर से छापी गयी है, मैं इस खबर का विरोध करता हूँ..... क्योकि आज मुझको डॉ. मनमोहन जी जानते है और कल मै किसी विदेशी रास्ट्रपति कि हत्या कर दूँ तो क्या इसके लिए डॉ. मनमोहन जी को भी सजा मिलेगी ?
क्या यह मीडिया जो अनर्गल बात कर रहा है वो गुजरात में हो रहे विकास की बिना विज्ञापन लिए खबर छापता है ? सिर्फ भड़काना और अपने चैनल की, अख़बार की पब्लिसिटी बढ़ाना ही आज इनका मकसद रह गया है ..............
मेरा कहना इतना ही है कि खबर को खबर रहने दो वर्ना मीडिया का अंत होने वाला है ना किसी का रीडर रहेगा ना दर्शक सोच लो रे किसी भी चीज, बात की और पाप की इन्तहा होती है घड़ा भर चूका है.....
शर्म करो......शर्म करो......शर्म करो......शर्म करो......शर्म करो......शर्म करो......शर्म करो......

2 टिप्‍पणियां:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

आये तब न..

Unknown ने कहा…

शर्म की अपेक्षा उन चैनलों से कर रहे हैं जो बिके हुए हैं… नहीं आयेगी कभी। अब तो ये चैनल इस जुगाड़ में हैं कि पोर्नोग्राफ़ी और सट्टे को वैध कैसे बनाया जाये…